आमिर अली के दावेदारी से गरमाई जिले की राजनीति

गाजीपुर। नगर पालिका चुनाव के लिए शहर की राजनीति गरमा गई है। समाजवादी पार्टी जहां चेयरमैन पद के लिए योग्य प्रत्याशी तलाश रही है वहीं दूसरी ओर टिकट के दावेदार अपने आप को पार्टी का संघर्षशील कार्यकर्ता साबित करने के लिए बेताब है। जिले में सभी निकायों पर आरक्षण की स्थिति साफ होते ही दावेदारों ने ताल ठोकनी शुरू कर दी है। कई दावेदारों ने राजनीतिक आकाओं की शरण ले ली है, वहीं कई अपने बिरादरी के वोट और विधानसभा में उपेक्षा होने का हवाला देकर टिकट मांग रहे हैं। इस अध्यक्ष के सीट पर चुनाव में उतरने को किसी बिरादरी के लिए बंदिश नहीं है। अब दावेदारों के नाम भी सामने आने लगे हैं। गाजीपुर नगर पालिका की बात करें तो यहां पर सपा में दावेदारों ने आवेदन पार्टी के पदाधिकारी को सौंप दिए थे। इसमें कई वर्गों के आवेदन थे। यदि सीट सामान्य न रही तो जिस वर्ग का आरक्षण होगा, उसी के दावेेदार रह जाएंगे। अब सीट सामान्य हुई तो दावेदार अपने आवेदन को और मजबूत करने के लिए लग गए है।

अब तक करीब पांच दावेदार टिकट के लिए ताल ठोक चुके हैं। बता दें कि सपा से डॉ. समीर सिंह, दिनेश यादव, अरुण श्रीवास्तव और अतीक अहमद राइनी ने मंगलवार को अपनी दावेदारी की थी। वहीं आज बुधवार को आमिर अली ने भी अपनी दावेदारी विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद और नगर अध्यक्ष दिनेश यादव के समक्ष प्रस्तुत किया। इस दौरान सपा से सदर विधायक जै किशन साहू भी मौजूद रहे। बता दें कि आमिर अली जिले में एक प्रमुख व्यवसायी होने के साथ साथ क्रिकेटर भी रहे, छात्र संघ पदाधिकारी भी रहे, नगर पालिका अध्यक्ष पद पर चुनाव भी लड़ चुके हैं और वर्तमान में सपा के जिला सचिव के पद पर विराजमान हैं। नगरवासियों के मुताबिक आमिर अली टिकट के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। शासन स्तर से स्थानीय निकाय चुनावों के आरक्षण की घोषणा होने के बाद चुनावी मैदान में टिकट के दावेदार जोर आजमाइश में जुटे हुए हैं।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.