

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनावों का ऐलान अब किसी भी वक्त हो सकता है। ऐसे में चुनाव लड़ने के इच्छुक अपनी तैयारियों में भी जुट गए हैं। जिले में होने वाले नगर निकाय के चुनाव हेतु समाजवादी पार्टी द्वारा मांगे गए आवेदन पत्र इच्छुक लोगों से मांगी गई। इसी क्रम में बुधवार को अतीक अहमद राईनी ने अपना आवेदन सदर विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद के समक्ष प्रस्तुत किया। इस दौरान ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह भी मौजूद रहे। अतीक अहमद राइनी समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष हैं।






