


गाजीपुर। नगर निकाय चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी से 13 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक कुल 11 लोगों ने अपना आवेदन पत्र पार्टी कार्यालय पर प्रस्तुत किया। इस दौरान सभासद पद के लिए लोगों ने अपना आवेदन दिया। समाजवादी पार्टी के तमाम पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपना आवेदन पत्र सदर विधानसभा के अध्यक्ष तहसीन अहमद और जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के समक्ष प्रस्तुत किया। अधयक्ष पद के लिए टिकट का आवेदन अरुण कुमार श्रीवास्तव,नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, जिला सचिव आमिर अली, डॉ समीर सिंह, अतीक अहमद राईनी, असलम खां, अशोक अग्रहरि, नरेंद्र कुशवाहा, रविशेखर विश्वकर्मा, विवेक सिंह शम्मी और बांबी चौधरी ने किया है।





