बच्चों के चिन्हांकन के लिए आयोजित हुआ कार्यशाला

सैम मैम बच्चों के चिन्हांकन के लिए आयोजित हुआ कार्यशाला

गाजीपुर। जनपद में कुपोषण को खत्म करने के लिए लगातार बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के साथ ही सहयोगी विभागों के द्वारा कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को कासिमाबाद ब्लाक में सैम मैम बच्चों के चिन्हांकन, पंजीकरण एवं प्रबंधन के साथ ही सैम बच्चों के एनआरसी के संदर्भन को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक की सभी सीएचओ और मुख्य सेविका उपस्थित रही। सीडीपीओ राजेश सिंह ने बताया कि जिला पोषण समिति की बैठक 29 नवंबर को जिलाधकारी आर्यका आखौरी की अध्यक्षता में बैठक किया गया था। जिसमें सैम मैम बच्चों के चिन्हांकन और प्रबंधन की समुचित व्यवस्था ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया था कि एएनएम को चिकित्सा प्रबंधन के मानकों की जानकारी का अभाव है। इसी को लेकर इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला के माध्यम से एएनएम,ब्लॉक स्तरीय अधिकारी तथा बाल विकास के मुख्य सेविका, बाल विकास परियोजना अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। ताकि सामुदायिक स्तर पर सैम मैम बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधन के कार्यों में प्रगति लाया जा सके। ट्रेनिंग यूनिसेफ के मंडल कोर्डिनेटर अंजनी कुमार राय व जोनल कोर्डिनेटर डा मनोज कुमार द्वारा दिया गया। कार्यशाला में डॉ नवीन कुमार सिंह, सीडीपीओ बाराचवर प्रशांत सिंह, एचईओ पंकज गुप्ता, बीपीएम दिनेश त्रिपाठी ,बीपीएम मरदह प्रेम प्रकाश राय, चिकित्सा अधीक्षक मरदह डॉ अशोक सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.