
गाजीपुर। सोमवार को कायस्थ समाज के विभिन्न संगठनों की संयुक्त बैठक टेढ़ी बाजार स्थित एक मैरेज हॉल में आयोजित हुई। इस बैठक में होने वाले नगर पालिका परिषद के चुनाव में राजनीतिक दलों से कायस्थ समाज को उचित भागीदारी देने की मांग किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि किसी भी राजनीतिक दल ने कायस्थ समाज को टिकट नहीं दिया तो सर्वसम्मति से कायस्थ समाज अपना प्रत्याशी उतारेगा। इस बैठक में डा. अमित कुमार श्रीवास्तव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, अरुण कुमार श्रीवास्तव चुन्नू, आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष सिन्हा के प्रतिनिधि पप्पू लाल श्रीवास्तव, सभासद कमलेश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, केशव श्रीवास्तव, राजेंद्र अस्थाना, अनुराग श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। इस बैठक के संयोजक पप्पू लाल श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार जताया।





