घोसी सांसद अतुल राय के प्रतिनिधि एवं उनके टीम के द्वारा गरीब असहाय लोगों के बीच किया गया कंबल वितरण





मऊ। यूपी समेत कई राज्यों में तापमान में गिरावट आने के साथ ही ठंड बढ़ गई है। यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का असर दिखने लगा है। वहीं पहाड़ों की बर्फबारी से यूपी समेत पूरे उत्तर भारत के राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। इसी क्रम में घोसी लोकसभा के सांसद अतुल राय के प्रतिनिधि गोपाल राय एवं उनकी टीम द्वारा शुक्रवार से ही कड़ाके की ठंड को देखते हुए गरीब, असहाय, निर्धन विकलांग लोगों, तम्बू लगाकर बंजारा का जिंदगी गुजर बसर करने वाले लोगों, रिक्शा चालकों, रोडवेज़ रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर जरूरतमंद लोगो को चिन्हित कर कम्बल का वितरण किया जा रहा है। ठंड की दस्तक शुरू हो गयी है। गरीब, बेसहारा, जरूरतमंदों के लिए यह कठिन समय होता है। ठंड की हल्की शुरुआत में ही गरीबों के समक्ष आने वाली चुनौतियों को ध्यान रखते हुए हजारों लोगों को कंबल वितरण मऊ, घोसी, मोहम्दाबाद गोहना सहित पैतृक गांव में भी किया है। यह कम्बल वितरण का क्रम चलता रहेगा। इस दौरान विनीत राय, संजय एडवोकेट जिला अध्यक्ष राजविजय, डब्बू, नितेश सहित अन्य लोग थे।










