भाजपा नेता गजराज सिंह के 6 वीं पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि


गाजीपुर। भाजपा नेता और प्रमुख समाज सेवी स्व. गजराज सिंह की 6वीं पुण्य तिथि उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर मंगलवार को मनाई गयी। इस अवसर पर उनको स्मरण करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि जिम्मेदारियों के प्रति सदैव इमानदार तथा समाज सेवा का व्रत पालन करने वाले गजराज जी आज हम सबके बीच नही है परन्तु उनके विचार और कार्य हम सभी को सदैव प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे। समारोह में उपस्थित अतिथियों ने अपने स्मृतियो के द्वारा उनके कृतत्वि पर प्रकाश डाला। इस दौरान धर्मदेव एकेडमी के छात्रों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर संस्था के संस्थापक के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत राज अधिकारी अम्बिका सिंह तथा संचालन अखिलेश सिंह ने किया।
श्रद्धांजलि समारोह में उपेंद्र सिंह, जगदीश सिंह, आनंद शंकर सिंह, अनिल सिंह, ओमकार सिंह, फेकन यादव, एजाज अहमद, अम्बरीष सिंह, आशीष सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह सहित अन्य क्षेत्रीय लोगों ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।





