नगर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को देखकर भड़के पूर्व नपा अध्यक्ष

पूर्व न0पा0 अध्यक्ष विनोद अग्रवाल विकास कार्यों का जायजा लेने अचानक पहुँचे राय कालोनी


गाजीपुर। मंगलवार को नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल शहर में कई स्थानों पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने वार्ड नं0 7 के राय कालोनी में शकुन्तला राय के मकान से परदेशी राम के मकान तक नाली उच्चीकरण कर पटिया तथा सी0सी0 सड़क निर्माण कार्य को देखने पहुँचे। इस दौरान वहाँ पर हो रहे कार्यों की गुणवत्ता देखकर भड़क गए। जिसकी जानकारी अधिशासी अधिकारी एवं अवर अभियन्ता को दूरभाष पर दी एवं तुरन्त काम रोकने व ईंट की गिट्टी हटवाकर मानक के अनुसार सुकरूत की गिट्टी डालने हेतु कहा। श्री अग्रवाल ने ऐसे घटिया कार्य करने वाले सभी कार्यदायी एजेन्सी को कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए कहा कि जिन लोगों द्वारा नगर पालिका सीमा में विकास कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान न रखते हुए मानक के विपरीत काम करने का प्रयास किया जा रहा है वह इस मुगालते में न रहे कि खराब काम करने वालो का भुगतान हो जायेगा।

क्योंकि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की भी इच्छा शासन के मंशानुरूप गुणवत्तायुक्त विकास कार्य पर है और निश्चित रूप से ऐसे घटिया कार्य करने वाले ठीकेदारो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगी। श्री अग्रवाल ने बताया कि नगर पालिका परिषद की कमेटी में सम्मिलित अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) को भी दूरभाष पर वार्ता कर जानकारी दे दी गयी है। जायजा लेने पहुँचे श्री अग्रवाल के साथ क्षेत्रीय निवर्तमान सभासद प्रतिनिधि अजय राय दारा, निवर्तमान सभासद संजय कटियार के अतिरिक्त क्षेत्र की जनता भी मौजूद थी। इसके बाद उच्च प्रा0 विद्यालय विशेश्वरगंज में हो रहे टाइलीकरण आदि का जायजा लेने पहुँचे। श्री अग्रवाल ने वहाँ के कार्यों को देखा एवं वहाँ पर रास्ते हेतु मैदान में सुकरूत की गिट्टी के स्थान पर सामान्य ईंटों की गिट्टी को बिछाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। साथ में क्षेत्रीय निवर्तमान सभासद जयप्रकाश गुप्ता भी मौजूद थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.