मानक के विपरित विकास कार्य हो तो अधिकारियों को करें सूचित: पूर्व अध्यक्ष

नगर पालिका द्वारा निविदा किए गए कार्य का हाथीखाना में जायजा लेने पहुँचे पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल,

मानक के विपरीत कार्य होते देख भड़के एवं अधिकारियों को दूरभाष पर दी सूचना


गाजीपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा पिछले दिनों किए गए लगभग 95 कार्यों के शिलान्यास में से एक वार्ड नं0 1 के हाथीखाना में हृदयनारायण पटेल के मकान से दिनेश पटेल के मकान तक इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण की निविदा कार्य का जायजा लेने पहुँचे नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल मानक के विपरीत कार्य देख भड़क गए और तत्काल अधिकारियों को मोबाइल पर सूचना दी। विनोद अग्रवाल ने बताया कि मौके पर जब इण्टरलाकिंग ईटा व बालू हटाकर देखा गया तो सुकरूत की गिट्टी नहीं मिली। केवल बालू ही डालकर इण्टरलाकिंग ईंटा लगभग 50-60 मीटर बिछा दिया गया था। मौके पर हमलोग नहीं गए होते तो उसी तरह आगे भी बिछा दिया गया होता। इस्टीमेट में लगभग 3 इंच सुकरूत की गिट्टी, 1 इंच बालू एवं 3 इंच मोटा इण्टरलाकिंग ईट यानि कुल 7 इंच की मोटाई जमीन से ऊपर होनी चाहिए लेकिन मौके पर 5 इंच के आस-पास था। इस प्रकार उक्त कार्य मानक के विपरीत हो रहा था।

उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि स्वयं आकर कार्य देखें एवं जितना बिछा हुआ इण्टरलाकिंग ईटा व बालू है उसको हटवाकर 3 इंच सुकरूत की गिट्टी बिछवाने के बाद ही सड़क का कार्य मानक के अनुसार कराया जाय। वहाँ पर उपस्थित सम्बन्धित कार्यदायी एजेन्सी के लोगों से भी बिना ठीक किए काम न करने की बात कही। श्री अग्रवाल ने बताया कि कुछ कार्यदायी एजेन्सी नगर पालिका की छवि को धूमिल करने के लिए गंदी मानसिकता से ऐसा काम कर रहे हैं जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उ0प्र0 की सरकार को बदनाम करने की कोशिश को बेनकाब किया जाएगा। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है जिनके मकानो/दुकानो के आगे विकास कार्य हो रहे हैं उसको वह लोग स्वयं भी देखे और यदि खराब काम हो रहा हो तो उसे रोक देवे एवं अधिकारियों को सूचित करें। जायजा लेने के दौरान साथ में अजय कुशवाहा, भरत बिन्द, सोमेश पासवान, प्रमोद यादव आदि लोग मौजूद थे। उन्होंने वहाँ के स्थानीय लोगों से भी कार्य अच्छा होने हेतु निगरानी करने का निवेदन किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.