


गाजीपुर। जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर जिला स्तरीय जूनियर बालकों की कबड्डी व वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजन गुरुवार को किया गया। कबड्डी खेल में कुल 8 टीमो ने प्रतिभाग किया। जिसका फाइनल मैच इगिलशपुर बनाम नेहरू स्टेडियम गाजीपुर के बीच खेला गया। जिसमें इग्लिशपुर की टीम 15-10 से विजयी रही। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन नरेन्द्र विष्वकर्मा दिव्यांग अधिकारी व रामनगीना यादव पिछड़ा समाज कल्याण अधिकारी द्धारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बृजेश सिंह कार्यवाहक अध्यक्ष ओलम्पिक संघ गाजीपुर व अमित राय रहें। वालीबाल प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसका फाइनल मैच युवराजपुर बनाम नेहरू स्टेडियम गाजीपुर के बीच खेला गया। जिसमें युवराजपुर की टीम 25-22 व 25-17 से विजयी रही। विजेता खिलाड़ियों कोे पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि सर्वदेव सिंह यादव (सेवानिवृत क्रीड़ा धिकारी) गाजीपुर के कर कमलो द्धारा किया गया। कबड्डी मैच निर्णायक के रूप में मु0 अकरम अहमद, मनोज सिंह, कन्हैया यादव, राजेश यादव, अजय कुमार, अनिल कुमार, कादिर खान, दिनेश सिंह रहें। वालीबाल मैच निर्णायक के रूप में पी0एन0 सिंह, शिवाजीत सिंह, विनोद शर्मा, शंकर राम, राणा प्रताप सिंह व रामानन्द यादव रहें। इस अवसर पर सुदामा राम,क0सहायक, बृजेश कुमार हाकी कोच, विनोद कुमार जायसवाल एथलेटिक्स कोच, संगीता फुटबाल कोच, विजय (खेलों इण्डिया) एथलेटिक्स कोच, जैनेन्द्र कुमार, आदि उपस्थित रहें। अन्त में अरविन्द यादव, क्रीड़ाधिकारी ने मुख्य अतिथि एवं सभी आगन्तुओं व खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया।





