वायरल वीडियो:तमंचा लहराने वाला युवक गिरफ्तार

वायरल वीडियो:तमंचा लहराने वाला युवक गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दुल्लहपुर पुलिस ने शनिवार को तमंचा लहराते हुए का वीडियो वायरल करने वाले युवक को रामपुर पतारी से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा बरामद किया है।गिरफ्तार युवक ने अपना नाम रामपुर पतारी नायकडीह निवासी शहाबुद्दीन अहमद बताया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि शहाबुद्दीन का तमंचा लहराते हुए पूर्व में विडीयो वायरल हुआ था। जिसकी पुलिस को तलाश थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक जयदीप,कां.रोहित कुमार तथा कां. प्रशांत कुमार शामिल थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.