खानपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
15000-15000 के इनामिया चढ़े खानपुर पुलिस के हत्थे


गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को थाना खानपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान साई की तकिया बेलहरी मोड़ के पास से वांछित अभियुक्त अमरुद्दीन नट पुत्र जगदम्बा नट व नसीम नट पुत्र वसीर नट निवासी तराव थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर लिया। कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों के ऊपर मेरे द्वारा 15-15 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्तों के ऊपर खानपुर थाना में कई मामलों में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में खानपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र थाना, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, का0 विनय कुमार, का0 प्रदुम्मन सिंह और का0 राहुल कुमार शामिल रहे।





