घायल बदमाशों समेत 4 पशु तस्कर गिरफ्तार
पिकअप में लदे 8 गोवंश बरामद
बदमाशों से 4 तमंचे,कई कारतूस,बाइक बरामद

गाजीपुर। पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है।मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में 2 पशु तस्कर घायल हुए हैं।पुलिस और पशु तस्करों के बीच ये मुठभेड़ दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धर्मागत इंटर कालेज के पास हुई।पुलिस ने घायल बदमाशों समेत 4 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।इस दौरान पुलिस ने मौके से पिकअप में लदे 8 गोवंश बरामद किये है।जबकि बदमाशों से 4 तमंचे,कई कारतूस,एक बाइक बरामद हुई है।बताया जा रहा है कि दुल्लहपुर क्षेत्र में पुलिस की टीमें चेकिंग में जुटी हुई थी,कि इसी दौरान एक संदिग्ध पिकअप रोकने पर बदमाशों ने पुलिस टीम फर फायर झोक दिया।पिकअप में सवार दो बदमाश और बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की।जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए।पुलिस ने मौके से घायल बदमाशों समेत 4 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए बदमाश पिकअप में गोवंशों को लादकर तस्करी के लिए ले जा रहे थे।





