
गाजीपुर। शहर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को काजीमंडी शिवमंडप के पास से गैगेंस्टर का आरोपी व दस हजार के इनामिया को गिरफ्तार किया है।उसके पास से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद किया है।
एसपी ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह को सूचना मिली कि पशु तस्कर गैंगस्टर का आरोपी व दस हजार का ईनामियां खुदाईपुरा निवासी एकराम कुरैशी ऊर्फ मुन्ना काजीमंडी शिवमण्डप के पास खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस वहां पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली टीम में
रजागंज चौकी प्रभारी भूपेन्द्र कुमार निषाद, लोटन इमली चौकी प्रभारी शिवपूजन बिन्द,कां. विकास पाण्डेय तथा कां शिवप्रसाद यादव शामिल रहे।





