
गाजीपुर। सदर कोतवाली पुलिस टीम ने गैगेंस्टर और इनामिया वाँछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया। बुधवार को प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह, भूपेंद्र कुमार निषाद और शिवपूजन बिंद ने कोतवाली क्षेत्र के काजीमण्डी शिवमण्डप के पास से गैगेंस्टर और दस हजार का इनामिया वाँछित अभियुक्त एकराम कुरैशी उर्फ मुन्ना पुत्र असलम कुरैशी निवासी खुदाईपुरा थाना कोतवाली को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर सदर कोतवाली में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।





