समर्थकों ने ऐसे मनाया एमएलसी का जन्मदिन

गाजीपुर। बीजेपी के युवा नेता और उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य विशाल सिंह चंचल का जन्मदिन उनके समर्थकों ने उत्साह के साथ सोमवार को मनाया। एमएलसी विशाल सिंह चंचल के 40 वें जन्मदिवस के अवसर पर सोमवार को समर्थकों ने जिले की सभी विधानसभाओं और ब्लाकों में तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित कर दीर्घायु होने और उज्जवल भविष्य की कामना की। एमएलसी विशाल सिंह चंचल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सदर क्षेत्र के वृद्धाश्रम में एमएलसी प्रतिनिधि प्रदीप पाठक, बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह, शिव प्रताप सिंह छोटू आदि ने वृद्धजनों को फल एवं मिठाई वितरित की। इसी क्रम में जमानियां क्षेत्र में अमित नागवंशी, सनी सेठ आदि ने सीएचसी में मरीजों के बीच फलों का वितरण किया।

बिरनो ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह की अगुवाई में सादात ब्लॉक में राजेश सिंह, हकाड़ू सिंह, मुहम्मदाबाद क्षेत्र में दिनेश वर्मा, जखनिया में अजय सिंह छुन्ना, कासिमाबाद, बारचंवर, मरदह क्षेत्र में ब्लॉक प्रमुख ब्रजेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष अरविंद सिंह, शिव प्रताप सिंह, करंडा क्षेत्र में पूर्व ब्लॉक प्रमुख घूरा सिंह, राजेश सिंह, रवि सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, देवकली क्षेत्र में ब्लॉक प्रमुख उपेंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य भोलानाथ बिंद, जिला पंचायत सदस्य अभय सिंह, सैदपुर में हीरा यादव, अनूप जायसवाल, राहुल सिंह रेवतीपुर में, हर्ष सिंह, विवेक सिंह। मनिहारी में प्रधान संघ अध्यक्ष अंशु सिंह की अगुवाई में समर्थकों ने एमएलसी विशाल सिंह चंचल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस दौरान स्कूलों में बच्चों के बीच केक काटकर मिष्ठान वितरित किया गया। जबकि कई स्थानों पर जरूरतमंदों को साड़ियां, शॉल एवं कपड़े प्रदान किये गए। जिले में तमाम स्थानों पर एमएलसी समर्थको ने गरीबों और असहायों को मिष्ठान, फल एवं वस्त्र वितरित किये।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.