पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुई सीएचओ

आगामी क्षय रोग दिवस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बनाई कार्य योजना

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए जनपद से रवाना की गई सीएचओ

ग़ाज़ीपुर। विश्व टीबी दिवस जो प्रत्येक साल 24 मार्च को मनाया जाता है। इसको लेकर जनपद में तैयारियां शुरू हो गई है। जिस के क्रम में 22 मार्च को जनपद के स्कूल कॉलेज ,मदरसा में एक्टिविटी किया गया। गुरुवार को शासन के निर्देश पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह के द्वारा किया गया। जिसमें आगामी टीबी मुक्त भारत को लेकर विभाग और शासन का क्या कार्य योजना है इसके बारे में बताया गया। वहीं देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी के कार्यक्रम के लिए 33 सीएचओ को एक बस के माध्यम से वाराणसी रवाना किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के क्रम में जनपद में भी विश्व टीवी दिवस का आयोजन किया जाना है। जिसको लेकर 24 मार्च को वाराणसी में प्रधानमंत्री के द्वारा रुद्राक्ष कन्वेंशन में आयोजित कार्यक्रम के लिए जनपद के 33 सी एच ओ वाराणसी के लिए रवाना की गई हैं। जो प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होंगी।

जिला कार्यक्रम समन्वयक मिथिलेश सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में गाजीपुर वाराणसी चंदौली और भदोही के लोग शामिल हो रहे हैं। जो विश्व टीबी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। ऐसे में अब जनपद में 25 मार्च को जिला अस्पताल से जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया जाएगा। जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय वापस पहुंचेगा। इस दौरान जनपद के ग्राम पंचायतों को 1 साल के लिए टीबी मरीज फ्री करने की कार्य योजना चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी से अब तक जनपद में कुल 742 मरीज पब्लिक और 97 प्राइवेट में चिन्हित किए गए हैं। जिन का इलाज शुरू कर दिया गया है। वहीं पिछले साल की बात करें तो 1 जनवरी 22 से 31 दिसंबर 22 तक कुल 3575 मरीज पब्लिक और 525 निजी अस्पतालों से मरीज को चयनित किया गया था। कार्यक्रम में डीटीओ मनोज सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार, डॉ के एन चौधरी सीएमएस जिला महिला अस्पताल के साथ टीबी यूनिट के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.