
गाजीपुर। रविवार को अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के जिला संगठन का चुनाव राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज रौजा पर प्रदेश सचिव हरेंद्र विश्वकर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। चुनाव प्रभारी मुख्य अतिथि लल्लन विश्वकर्मा के देख रेख में संपन्न हुआ। इस दौरान जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा, महासचिव शिवम विश्वकर्मा, महिला सभा से रीता विश्वकर्मा को सर्वसम्मति से चुना गया। इस अवसर पर मुख्य रुप से राम अवतार विश्वकर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, राम नारायण विश्वकर्मा जिला संरक्षक, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा प्रधान, डॉ प्रमोद विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, अभय विश्वकर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, बुच्चन लाल विश्वकर्मा, अजय, रमाशंकर, मेवालाल, बाला लखंदर, रवि शेखर, प्रवीण विश्वकर्मा, वीर बहादुर, गुड़िया, पार्वती, सुरेंद्र, संजय, गोपाल, अवधेश, चंद्रमा विश्वकर्मा, दिलीप, मोती, हरिहर, विनोद विश्वकर्मा, सियाराम, नंदलाल विश्वकर्मा, रामाशंकर, रमाकांत विश्वकर्मा, सुरेंद्र मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालन संजय विश्वकर्मा ने किया।





