
गाजीपुर। ज़मानियाँ के मतसा गाँव की 50 वर्षीय मिन्ता खरवार की हत्या की सूचना पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल गुरुवार को मृतक के घर पहुंचे। ज्ञात हो कि बुधवार की रात 10 बजे एक विशेष समुदाय के चार युवकों ने मिन्ता की हत्या कर दी। इसकी सूचना मिलते ही एमएलसी विशाल सिंह चंचल मतसा गाँव में पीड़िता के घर पहुँच के पीड़ित परिवार के इस दुख की घड़ी में शामिल हुए। पीड़िता के बड़े पुत्र नीरज खरवार से बात की। उसी वक़्त पीड़िता की बड़ी पुत्री ज्योति ने बताया की आये दिन उसके घर के सामने सभी आरोपी भद्दी भद्दी टिप्पणी किया करते थे। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने पुलीस अधीक्षक से बात कर सभी आरोपीयों की दबीस देकर गिरफ्तारी करने को कहा।


उन्होंने कहा कि दुबारा ऐसी घटना करने से पहले कोई भी 10 बार सोचे ऐसी सजा आरोपियों को दिया जाए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी , सुहवल थाना प्रभारी वागीश विक्रम सिंह, कानूनगो, लेखपाल, मंडल अध्यक्ष निपेंद्र उपाध्याय, बृजनन्दन सिंह, चन्दन तिवारी, सुनील सिंह, चितावनपट्टी प्रधान, जीवपुर प्रधान, रघुनाथपुर प्रधान, मतसा प्रधान, ताजपुर मांझा प्रधान सहित प्रधान, BDC उपस्थित थे। इस बिच जनता के सवाल पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा की पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। प्रशासन स्तर पर कोई भी दिक्कत हो या कोई परेशान करे तो उनके कार्यालय के दरवाजे 24 घंटे खुले रहेंग। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री से हत्यारों पर कठोर कार्रवाई कराने की बात करुँगा ।
