गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि गुरूवार को 7015936378 मोबाईल नम्बर से कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे नाम पर राम जन्मभूमि निर्माण हेतु 5100 -5100 रूपये चंदा के रूप में मांगा जा रहा है। यह एक फ्रॉड/ फ्रॉडर है। इसीलिए उन्होंने जनपद के समस्त आमजन नागरिकों से अपील किया है कि इस प्रकार की कोई भी कॉल आए तो संबंधित थाने से संपर्क करते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत कराने का कष्ट करें। जिससे नियमानुसार विधिक कार्यवाही फ्रॉड के उपर अमल में लाई जा सके।