

गाजीपुर। काफी गहमा गहमी के बाद सपा ने शनिवार को नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए दिनेश यादव को प्रत्याशी घोषित किया। काफी दिनों से राजनीतिक गलियारों में टिकट को लेकर कई दावेदारों ने अपनी दमदार दावेदारी पेश किया। लेकिन दिनेश यादव को टिकट मिलते ही एक बार फिर से राजनीतिक गलियारों में चर्चा शूरू हो गई है। टिकट की घोषणा होते ही पार्टी कार्यालय समता भवन पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, दिनेश यादव, गोपाल यादव, द्वारिका यादव, अशोक कुमार बिंद, बाबी चौधरी, निजामुद्दीन खां, कंचन रावत, राकेश यादव, रमेश यादव, रीना यादव, रामाशीष आदि उपस्थित थे।