

गाजीपुर। दिलदारनगर के अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी अविनाश जायसवाल ने उर्फ नेपाली ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पूर्व उनका काफिला उनके कार्यालय से नामांकन स्थल पहुंचा। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के कई नेता और वरिष्ठ पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे। सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन अविनाश जायसवाल उर्फ नेपाली ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर सेवराई एसडीएम के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अविनाश ने कहा कि विकास, शिक्षा व रोजगार के मुद्दो को लेकर वें चुनाव लड़ रहे हैं।


नगर में और अधिक विकास हो इसको लेकर जनता उन्हें वोट करेगी। जीतने के बाद वे नगर में विकास कार्योेें को प्राथमिकता देंगे। अविनाश जायसवाल ने कहा कि उनको नगर वासियों का आशीर्वाद प्राप्त है। कहा कि हम जनता के अपेक्षाओं पर खरा उतरने का काम करेंगे। इस दौरान पूर्व विधायक जमानियां सुनिता सिंह, ओमप्रकाश राय, विष्णु प्रताप सिंह, पप्पू सिंह, संदीप जायसवाल, बंटी सिंह, सीबू सिंह, पंकज राय, प्रवीण सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, रामनरेश कुशवाहा, राहुल जायसवाल, सोनू गुप्ता और राकेश राय सहित दर्जनों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।


