सपा विधायक के सामने शरीफ राईनी ने किया घोषणा, कहा…..

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की एक पत्रकार वार्ता महुवाबाग स्थित कान्हा पैलेस में शुक्रवार को आयोजित हुई। इस पत्रकार वार्ता में कल अपना नामांकन पत्र वापस लेने वाले शरीफ राईनी ने समाजवादी पार्टी के सदर विधायक जै किशन साहू और जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की मौजूदगी में अपना समर्थन समाजवादी पार्टी को देने की घोषणा किया। शरीफ राईनी ने पत्रकार बन्धुओं से रूबरू होते हुए कहा कि देश और प्रदेश पर हुकूमत कर रही साम्प्रदायिक एवं फासिस्टवादी ताकतों के खिलाफ इस नगरपालिका परिषद गाजीपुर के चुनाव में हमने अपना समर्थन समाजवादी पार्टी को दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रसंशा करते हुए उन्होंने कहा कि देश में वही एक मात्र ऐसे नेता हैं जो सभी को एक साथ लेकर चलने का मुद्दा रखते हैं।

जिलाध्यक्ष गोपाल यादव और विधायक जै किशन साहू ने उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शरीफ राईनी के समर्थन से समाजवादी पार्टी इस चुनाव में अपना परचम फहराने में कामयाब होगी। उन्होंने कहा उनके समर्थन से समाजवादी पार्टी को काफी मजबूती मिली है। और नगर में एक नई बयार बह निकली है। इस नगर के गरीब तबकों के चेहरे पर उनके समर्थन से खुशी देखने को मिल रही है और इसके साथ साथ विरोधी दलों में बेचैनी भी बढ़ी है। इस पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार दिनेश यादव, जिला सचिव आमिर अली, सदर विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद, गोल्डन राईनी, लड्डन भाई, डॉ समीर सिंह, अतीक अहमद राईनी, दिनेश यादव, रविन्द्र प्रताप यादव, गुड्डू यादव, शेर अली राईनी, पप्पू गाजी आदि उपस्थित थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.