माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री बने चौधरी दिनेश चंद्र राय

मा. शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री बने चौधरी दिनेश चंद्र राय
शिक्षक हितों की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक करेंगे संघर्ष


गाजीपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री के पद पर चौधरी दिनेश चंद्र राय को मनोनीत किया गया है। संघ के प्रदेशीय अध्यक्ष ने बताया कि अष्ट शहीद इंटर कॉलेज मुहम्मदाबाद में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर नियुक्त चौधरी दिनेश चंद्र राय को शिक्षकों के प्रति सच्ची सेवा को देखते हुए संघ का प्रदेशीय मंत्री मनोनीत किया गया। शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यीय कमेटी द्वारा प्रदेशीय मंत्री की जिम्मेदारी चौधरी दिनेश चंद्र राय को सौंपी गई है। इस नए उत्तरदायित्व के लिए पूरे जनपद के शिक्षक साथियों के तरफ से एमएम बधाई दी जा रही है। प्रदेशीय मंत्री चौधरी दिनेश चन्द्र राय ने शिक्षकों की जायज मांगों के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करने का ऐलान किया।

उन्होंने संगठन के गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए शिक्षक साथियों से संगठन को और मजबूत करने की अपील की। बताया कि शिक्षकों के संघर्ष और संगठन की ताकत के माध्यम से वेतन वितरण अधिनियम, चयन बोर्ड अधिनियम और सेवा सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की गई हैं। उन उपलब्धियों को अक्षुण्ण रखना हम सभी शिक्षक साथियों की जिम्मेदारी है। उधर प्रांतीय अध्यक्ष के नेतृत्व में गठित चार सदस्यीय कमेटी द्वारा प्रदेशीय मंत्री की जिम्मेदारी चौधरी दिनेश चंद्र राय को मिलने की खबर लगते ही जिलाध्यक्ष शिव कुमार सिंह, नारायण उपाध्याय, रत्नेश कुमार राय, रविन्द्र नाथ तिवारी, रेयाज अहमद, अमित कुमार राय, अविनाश कुमार सिंह गौतम, सूर्य प्रकाश राय, वीएस पांडेय आदि ने बधाई दी।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.