

गाजीपुर। टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव ने गुरूवार को कार्यक्रम का विमोचन करते हुए बताया की 21 मई से 23 मई तक अंतर जिला चैंपियनशिप में हैं 150 खिलाड़ी प्रतिभा कर रहे है। इसमे शाह फैज स्कूल, सनबीम स्कूल, एमजेआरपी स्कूल, माउंट लिटेरा, सेंट्रल पब्लिक स्कूल ज़मानिया, एस एस देव पब्लिक स्कूल ज़मानिया, एस एस पब्लिक स्कूल लॉवा, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, डालिम्स स्कूल अहमदाबाद सहित अन्य जिले के स्कूल के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इसकी जानकरी सचिव देवेंद्र प्रसाद प्रजापति ने देते हुए बताया की यह खेल 21 से 23 मई 2023 से सनबीम स्कूल महाराजगंज में अयोजित होगा। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सरसीज सिंह (विजय स्पोर्ट्स ), उपाध्यक्ष विनय सिंह, प्रिंसिपल सेंट्रल पब्लिक स्कूल ज़मानिया एवं मुकेश कुमार, शानू, अभिषेक तिवारी, आमना ओबैद, अजय कुमार, विकास शर्मा, रंजी कुमार, रमेश कुमार सिंह, राजीव प्रसाद, अभिषेक सिंह, सुनील यादव मौजूद रहे।

