

गाजीपुर।विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने जमानिया क्षेत्र के बघरी स्थित वशिष्ठ महाविद्यालय में रविवार को छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किया।कालेज की ओर से आयोजित समारोह के दौरान एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने 202 छात्र छात्राओं को टेबलेट प्रदान किये।इस दौरान उन्होंने छात्र छत्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहाकि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में संपूर्ण उत्तर प्रदेश में विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत लगभग दो करोड़ युवाओं को टेबलेट स्मार्टफोन उपलब्ध कराने का उद्देश्य है। सरकार द्वारा अब तक कुल 3500000 युवाओं को टेबलेट स्मार्टफोन वितरण किया जा चुका है। सरकार में बच्चों को टेबलेट और लैपटॉप वितरित किया जा रहा है जिससे उनके भविष्य को नई दिशा मिल सके।


उन्होंने कहाकि छात्र छात्राएं टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर अपना और देश का भविष्य संवार सकते हैं। उन्होंने कहाकि आज कोई भी आरोप नहीं लगा सकता कि रिश्वत के दम पर नौकरी मिल रही है। योगी सरकार में जिसके में स्किल है उसकी योग्यता पर नौकरी मिल रही है।एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहाकि योगी जी की अगुवाई में यूपी में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते हुए प्रदेश की तस्वीर बदली जा रही है,और पूरे देश मे यूपी का मान सम्मान बढ़ रहा है। कहाकि सरकार छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार के मुद्दे को लेकर लगातार काम कर रही है।एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने महिला महाविद्यालय की 34 छात्राओं को भी टेबलेट वितरित किया। टेबलेट वितरण कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी, युवा नेता हिमांशु सिंह, कालेज के प्रबंध निदेशक अमरनाथ तिवारी,भाजपा नेता रामशंकर उपाध्याय, कालेज के प्राचार्य राघवेंद्र सिंह,महिला महाविद्यालय के प्रांगण में आदर्श आई. टी. आई.नारियाव एवं माँ सीता आई .टी .आई. लोदीपुर जमानिया के प्रधानाचार्य एस. एन . सिंह सभी छात्र एवं छात्राये ,शिक्षक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के बाद एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने जमानिया डाक बंगले में जन संवाद किया,और लोगों की समस्याएं सुनी। जिसमें प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।