लोकसभा उप चुनाव में इस्तेमाल किए जाने वाले ईवीएम मशीनों की हुई जांच

गाजीपुर। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि अवस्थित 75-गाजीपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन के प्रयोगार्थ बेल मेक एम-3 मॉडल की 3036 ई0वी0एम0/वी0वी0पैट की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफ0एल0सी) का कार्य 16 मई 2023 से प्रारम्भ होकर 23 मई 2023 को पूर्ण कर ली गई। आयोग के निर्देश के क्रम में फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफ0एल0सी0) करायी गयी मशीनों से 5 प्रतिशत मशीनों का मॉक पोल एवं लोड टेस्ट कराया जाना है। मॉक पोल का कार्य 24 मई 2023 एवं लोड टेस्ट 25 मई 2023 को कराया जाना है, जिसमें मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री या प्रतिनिधि की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के अध्यक्ष/मंत्री या प्रतिनिधि से अनुरोध किया है कि क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान (आर0टी0आई) के सभाकक्ष में प्रातः 8 बजे आप स्वयं या अपने प्रतिनिधि को उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.