चेयरमैन और सभासद इस दिन लेंगे शपथ

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया है कि नगर विकास अनुभाग-1 लखनऊ द्वारा नगर निगमों/नगर पालिका परिषदों/नगर पंचायतो में नवनिर्वाचित महापौरो/पार्षदो/अध्यक्षों एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण 26 एवं 27 मई 2023 की तिथि निर्धारित किया गया है। जनपद के नगर पालिका परिषदो/नगर पंचायतो में नवनिर्वाचित अध्यक्षों एवं सदस्यों को शपथ ग्रहण कराये जाने हेतु नगर पालिका अधिनियम के अनुसार अधिकारी नामित किये गये है। नगर पालिका परिषद गाजीपुर के निर्वाचित अध्यक्ष/सदस्य का शपथ ग्रहण स्थान गॉधीपार्क आमघाट में 27 मई 2023 को साय 4 बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया जायेगा। इसी क्रम में न0पा0प0 जमानियॉ का शपथ ग्रहण स्थान रामलीला मैदान तहसील जमानियॉ में 27 मई 2023 को साय 4 बजे उपजिलाधिकारी जमानियॉ, न0पा0प0 मुहम्मदाबाद का शपथ ग्रहण स्थान कार्यालय जलकल नं0-1 मु0बाद 27 मई 2023 को 11 बजेे उपजिलाधिकारी मु0 बाद, न0पं0 सादात का शपथ ग्रहण स्थान नं0पं0 कार्यालय के पास स्थित रिक्त स्थान पर 27 मई 2023 को 2 बजे उपजिलाधिकारी जखनियॉ, नगर पंचायत सैदपुर का शपथ ग्रहण स्थान नगर पंचायत सैदपुर कार्यालय के प्रांगण में 27 मई 2023 को साय 4 बजे उपजिलाधिकारी सैदपुर, नगर पंचायत दिलदारनगर का शपथ ग्रहण स्थान कुमार टाकीज दिलदारनगर में 27 मई 2023 को 4 बजे उपजिलाधिकारी सेवराई, नं0पं0 जंगीपुर का शपथ ग्रहण स्थान मण्डी समिति जंगीपुर में 27 मई 2023 को 2 बजे उपजिलाधिकारी सदर एवं नगर पंचायत बहादुरगंज का शपथ ग्रहण स्थान न0पं0 कार्यालय के पीछे रिक्त स्थान पर 27 मई 2023 को 11 बजे उपजिलाधिकारी कासिमाबाद की अध्यक्षता में कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया है कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम की व्यवस्था सुनिश्चित करे एवं अपने स्तर से सम्बन्धित अध्यक्ष एवं सदस्य को शपथ ग्रहण के स्थान की सूचना देंगे। सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी शपथ ग्रहण के उपरान्त सम्बन्धित प्रपत्र पर अध्यक्ष व सदस्य के हस्ताक्षर कराकर कृत कार्यवाही की सूचना से अधोहस्ताक्षरी को अवगत करायेगे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.