एक महीने तक चलेगा महाभियान

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के आज 9 वर्ष पुर्ण होने पर 30 मई से 30 जून के बीच लोकसभा, विधानसभा एवं शक्ति केन्द्र स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों के अभियान प्रमुखों कि बैठक भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि यह देश का सौभाग्य है कि, प्रधानमंत्री के रूप में विगत 9 वर्षो से नरेंद्र मोदी जैसा नेता देश कि बागडोर सफलता से संभाला है। जिनके नेतृत्व में देश कि बुनियादी जरूरतों एवं समस्याओं पर प्रभावी सफलता अर्जित कर सम्मान के क्षेत्र में अतुलनीय ख्याति अर्जित किया है। लोकसभा संयोजक पुर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि योग्य कुशल विचार सम्पन्न नेता के नेतृत्व मे स्थिर बहुमत कि सरकार के पास मजबूत निर्णय लेने कि क्षमता निहित होती हैं।

जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि 30 मई से 30 जून तक के महाभियान मे लोकसभा स्तर पर जनसभा, 2 जून को अपराह्न में केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के द्वारा प्रेस वार्ता , शोसल मीडिया वालंटियर मीट, प्रबुद्ध सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन, विकास तीर्थ अवलोकन तथा विधानसभा स्तर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक, मोर्चा सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन, योग दिवस, सम्पर्क से समर्थन, घर घर सम्पर्क आदि चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा किया गया। इस अवसर पर सुनील सिंह, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, वृजनन्दन सिंह, संकठा प्रसाद मिश्र, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, अच्छेलाल गुप्ता, डा मुराहू राजभर, अमरेश गुप्ता, रासबिहारी राय, अविनाश सिंह, साधना राय, मनोज बिंद, रूद्र प्रताप सिंह, रंजू शर्मा और विनोद खरवार सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.