
गाजीपुर। एमएलसी विशाल सिंह चंचल के आग्रह पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के 17 पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान किया। एमएलसी चंचल ने सभी पीड़ितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। जिले की सातों विधानसभाओं से आये इन सभी पीड़ित परिवारो ने सहायता राशि मिलते ही मुख्यमंत्री और एमएलसी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। सहायता राशि प्राप्त करने वाले पीड़ित परिवारों में सराय गोकुल के विशाल कुमार को 130000, गुरुआ मकसूदपुर के प्रदीप शर्मा को 100000, पहलवानपुर के सुरेंद्र यादव को 190000, पहाड़पुर खुर्द मीरपुर के सदानंद चौबे को 200000, गोरखा गौरी के प्रमोद कुमार चौबे को 425000, वार्ड नंबर 4 सादात से सायरा बानो को 75000, बालापुर के प्रत्यूष पांडे को 249175, भैदपुर की रेखा को 200000, मुस्तफाबाद उर्फ बड़ागांव के राम कृत कुशवाहा को 130000, बरुईन के अनिल कुमार गुप्ता को 10500, बौरी बरार के विपिन कुमार बिंद को 55000, छोटा मियाना की सुमन चौहान को 175000, मधुकर राय पट्टी के अयांश सिंह को 400000, बिजहरी के लक्ष्मीकांत सिंह को 350000, मियापुरा के स्वपनिल श्रीवास्तव को 250000, मनरिया सिपाह की फुलझरिया को 250000 और गोसंदेपुर की मीरा सिंह को 100000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई हैं। सहायता प्राप्त करने वाले परिवारों का कहना है कि एमएलसी विशाल सिंह चंचल के कारण आज हम लोगों के परिवार में खुशियां वापस लौट आई है।