एमएलसी ने नेताओं संग सुना मोदी के मन की बात

गाजीपुर। सैदपुर विधानसभा क्षेत्र के शक्ति केंद्र बहेरी बूथ संख्या 39 पर रविवार को एमएलसी विशाल सिंह चंचल की उपस्थिति मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 102 वां मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय समस्त भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मंडल अध्यक्ष सेक्टर संयोजक सहित समस्त देव तुल्य कार्यकर्ता गण व आम जनमानस उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में गुजरात में आए साइक्लोन बिपरजाय का मुकाबला कर रहे स्थानीय साहसी आम जनमानस व आपदा प्रबंधन के लोगों का हौसला बढ़ाने का कार्य किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कक्ष के लोगों का हौसला बुलंद है। वहां के आपदा प्रबंधन की व्यवस्था भारत के लिए उदाहरण बन रही है। इस भीषण गर्मी में प्रधानमंत्री ने जल संरक्षण की बात करते हुए कहां की बुंदेलखंड के लोगों ने 40 से ज्यादा तालाब बनाया है। वहां का भूजल स्तर स्थानीय लोग सुधारने का कार्य कर रहे हैं।

यूपी के हापुड़ जिले में सूखी नदी को लोगों ने फिर से जीवित करने का कार्य किया है। नदी, तालाब यह जीवन के सरोवर है। पांच दशक इंतजार के बाद प्रबंधन के जरिए लोग अब जल का बचाव कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने 2025 तक टीवी रोग से भारत को मुक्त करने का संकल्प लिया है। क्षय रोग को जड़ से समाप्त करने का भारत के कई फाउंडेशन व आम जनमानस ने मरीजों को गोद लेकर भारत से छात्रों को मिटाने का संकल्प ले लिया है। नैनीताल के एक निवासी ने टीवी के छह मरीजों को गोद लेने का कार्य किया है। मन की बात कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष श्याम कुमार मौर्या, मण्डल महामंत्री सैलु जी,बूथ अध्यक्ष दिनेश मौर्य, उमेश मौर्य, राजेंद्र गुप्ता, हरिनाथ पाल, संजीव सिंह, राजेश सिंह, तेज बहादुर सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह पप्पू, विधानसभा संयोजक नरेंद्र पाठक, मिथिलेश दीक्षित, लाल बहादुर यादव, संजीव पांडे, अचल सिंह, राधा विनोद तिवारी, एमएलसी प्रतिनिधि डॉ प्रदीप पाठक, अनूप जायसवाल, अमित नागवंशी,युवा नेता पवन सिंह, नंदलाल यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.