जब तक कार्यवाही नहीं होगी तब तक चलेगा अभियान:शम्मी

बिना कार्य योजना तैयार किए सीवर की खुदाई से ध्वस्त हुई शहर की ट्रैफिक व्यवस्था -शम्मी

गाजीपुर। सोमवार को पोस्टकार्ड भेजो अभियान के तहत मुख्यमंत्री को अब तक 754 पोस्टकार्ड आम नागरिकों द्वारा डाक घर में कार्यरत पोस्ट मास्टर के माध्यम से भेजा जा चुका है। इस पोस्टकार्ड में सीवर की समस्या को लेकर आम जनता ने लिखा है। इस अभियान में मौजूद लोगों ने बताया कि जब से स्कूल खुला है तब से पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। किसी भी रोड पर शहरी क्षेत्र में चलने की स्थिति नहीं है। जिन बच्चों की छुट्टी 12 बजे दोपहर में होती है वह पूरे शहर में हुई खुदाई के चलते दो 2 बजे तक घर नहीं पहुंच पा रहे हैं। लोगों ने कहा कि शहर का ऐसा कोई भी मार्ग नहीं है जिस पर सुरक्षित ढंग से चला जा सके।

पोस्टकार्ड भेजो अभियान के आयोजक समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी ने बताया कि जब तक सीवर की समस्या को लेकर कोई ठोस कार्यवाही शासन द्वारा या जिला प्रशासन द्वारा नहीं की जाती है तब तक यह जन आंदोलन चलता रहेगा। उन्होंने मांग की किया कि कार्यदाई संस्थाओं से सीवर के कार्य में देरी की जवाबदेही तय की जाए तथा उनके फर्म को ब्लैक लिस्टेड किया जाए। उन्होंने बताया कि 5000 पोस्टकार्ड भेजे जाने तक यह जन आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर मनीष पांडे, इंदीवर वर्मा, अभिषेक मौर्य, अभिषेक त्रिपाठी, इमरान अंसारी, दीपक उपाध्याय, अश्वनी यादव, सिंटू सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.