शम्मी की मेहनत लाई रंग, 15 दिनों के अंदर होगा…..

जल निगम द्वारा 15 दिनों के अंदर नगर के समस्त मुख्य मार्गों को दुरुस्त कराने के डेट वाइज प्लान के आश्वासन पर मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजो अभियान 25 जुलाई तक स्थगित किया गया- शम्मी

गाजीपुर। बुधवार को रौजा स्थित जल निगम परिसर में जल निगम द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें सीवर के चलते नगर वासियों को हो रही दुश्वारियां की समस्या के समाधान के लिए 15 दिनों का प्लान दिया गया। 21 जुलाई तक समस्त सड़कों को दुरुस्त कराने का लिखित आश्वासन दिया गया। वहां मौजूद जल निगम के अधिकारी ने बताया कि नगर के अंदर जो भी मुख्य मार्ग हैं उनके ऊपर मरम्मत का कार्य जारी है तथा जो बचे हुए रोड हैं उसको 21 जुलाई तक जनता के चलने योग्य बना दिया जाएगा। विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति में क्रमवार तरीके से शहर के मुख्य 11 मार्गों का विवरण दिया तथा कार्य समाप्त होने की तिथि भी निर्धारित करके प्रेस विज्ञप्ति में जारी की। प्रेस विज्ञप्ति की प्रतिलिपि प्राप्त होने के बाद तथा जल निगम के अधिकारियों से वार्तालाप करने के बाद अधिकारियों के आश्वासन पर नगर में चल रहे मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजो अभियान को 25 जुलाई तक के लिए नगर के प्रमुख समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी के द्वारा स्थगित कर दिया गया। लिखित रूप से दिए गए कार्यों को समय बद्ध तरीके से जल निगम द्वारा ना कराए जाने की स्थिति में श्री सिंह ने बताया कि आंदोलन को यथावत 25 जुलाई से चालू कर दिया जाएगा।



मुख्य मार्गों के मरम्मत की अवधि निम्न है।
1- पीजी कॉलेज चौराहा गोरा बाजार 20 जुलाई के अंदर मरम्मत का कार्य करा लिया जाएगा।

2- शास्त्री नगर चौराहे से सिंचाई विभाग चौराहा होते हुए बड़ी बात चुंगी तक 8 जुलाई के अंदर सड़क मरम्मत का कार्य करा लिया जाएगा।

3- नखास तिराहा से झंडातर तक 8 जुलाई के अंदर सड़क मरम्मत का कार्य करा लिया जाएगा।

4- श्मशान घाट से जे पी जे स्कूल तक सड़क को मोटरेबल कर दिया गया है।

5 – पांच रास्ता फाटक से बूढ़े महादेव मंदिर मुगलपुरा तक सड़क को मोटरेबल कर दिया जाएगा।

6 -एलआईसी ऑफिस से संकट मोचन तक 13 जुलाई के अंदर मरम्मत का कार्य करा दिया जाएगा।

7- स्ट्रीमर घाट से गोलाघाट तक 13 साथ जुलाई के अंदर मरम्मत करा लिया जाएगा।

8- एमएएच स्कूल से सुजावलपुर रोड तक 21 जुलाई तक मरम्मत करा दिया जाएगा।

9- एमएएच स्कूल से जुड़न शहीद में मेन रोड तक 8 जुलाई के अंदर मरम्मत करा दिया जाएगा।

10- लोटन इमली पुलिस चौकी से लकड़ी के टाल तक 14 जुलाई के अंदर मरम्मत का कार्य करा दिया जाएगा

11- फुल्लन पुर क्रॉसिंग से लंका मेन गेट 4 नंबर तक सड़क बनाने का कार्य प्रारंभ हो गया है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.