जागरूकता रैली को सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


गाजीपुर। जनसंख्या स्थिरता के लिए छोटा और सुखी परिवार का होना बहुत जरूरी है। इसी उद्देश्य से विश्व जनसंख्या दिवस पर मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जन जागरूकता रैली व सारथी वाहन निकाले गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ देश दीपक पाल ने रैली और सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ सीएमओ कार्यालय सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें जनसंख्या स्थिरता के महत्व व फायदे पर विस्तृत चर्चा हुई।   सीएमओ ने कहा कि आज से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का दूसरा चरण सेवा प्रदायगी पखवाड़ा शुरू हो चुका है जो 24 जुलाई तक चलेगा। पखवाड़े के तहत नियत सेवा दिवस का आयोजन जिला महिला चिकित्सालय सहित सभी 16 ब्लॉक स्तरीय सीएचसी-पीएचसी पर किया जाएगा। इसके लिए कई सर्जन रोस्टर वार तैनात किए गए हैं जो पुरुष व महिला नसबंदी की सेवाएं प्रदान करेंगे। इसके अलावा सभी सरकारी चिकित्सालयों, नगरीय व ग्रामीण सीएचसी-पीएचसी, आयुष्मान भारत दृ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर बास्केट ऑफ च्वाइस के माध्यम से अन्य साधन जैसे अंतरा इंजेक्शन, माला एन, छाया, कंडोम, पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी की सेवाएं प्रदान की जाएंगी। परिवार नियोजन किट (कंडोम बॉक्स) में कंडोम, माला एन व आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली की उपलब्धता नियमित बनी रहे। सारथी वाहन ऑडियो क्लिप एवं पम्पलेट के माध्यम से समुदाय को जागरूक करेंगे। नगरीय क्षेत्र के लिए दो और ग्रामीण क्षेत्र के 64 सारथी वाहन 14 जुलाई तक संचालित किए जाएंगे।

संगोष्ठी में मौजूद एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुये कहा कि इस पखवाड़े में घर-घर जाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें और इच्छुक दंपत्ति व लाभार्थियों को परिवार नियोजन की सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा सामुदाय के अंतिम व्यक्ति को सभी स्वास्थ्य सेवाओं का भी लाभ दिलाएँ। सीएमओ ने कहा कि जनसंख्या स्थिरता को बढ़ावा देने और प्रजनन दर को कम करने में स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है। एसीएमओ व परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि अभियान के सफल संचालन के लिए सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन सेवाओं के लिए प्रशिक्षित किया गया है जिससे वह समुदाय, लक्षित लाभर्थियों व दंपत्ति को आवश्यक परामर्श दे सकें और सेवाओं के लिए प्रेरित कर सकें। इस अभियान के माध्यम से जनसाधारण को सीमित व खुशहाल परिवार के प्रति जागरूक करने के साथ परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति देने के लिए प्रेरित करेंगे। परिवार कल्याण कार्यक्रम को रफ्तार देने के लिए सभी को जिम्मेदारी निभानी होगी। आशीर्वाद अभियान तहत स्वास्थ्य उपकेंद्र पर नवविवाहित दंपत्तियों को परिवार नियोजन शगुन किट का वितरण भी किया गया। समारोह में एसीएमओ डॉ एके मिश्रा, एसीएमओ डॉ जेएन सिंह, डीपीएम प्रभुनाथ, डीसीपीएम अनिल कुमार वर्मा, यूपीटीएसयू से जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ तबरेज अंसारी, गुड्डू केसरी, अबू बकर खान एवं अन्य अधिकारी व स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.