पत्रकारों और साहित्यकारों से अभिनव सिन्हा किया मुलाकात

गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी के जनसंपर्क महाभियान में “सम्पर्क से समर्थन” कार्यक्रम के तहत अभिनव सिन्हा बुधवार को साहित्यकार, पत्रकार, रक्तदाता एवं पैदल चलकर दिल्ली पहुचने वाले शीर्षदीप शर्मा, पूर्वांचल के प्रसिद्ध गोताखोर जेपी चौधरी सहित समाज के विभिन्न विशिष्ट क्षेत्रों मे कार्य करने वाले दर्जनो लोगों से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विगत नौ वर्षों के कार्यकाल के मुख्य कार्यों से सम्बंधित पुस्तिका प्रदान करते हुए 9090902024 पर मिस्ड कॉल कराया। कहा कि भाजपा सिर्फ एक राजनैतिक दल ही नहीं बल्कि समाज के एक एक व्यक्ति के विकास और उत्थान के प्रति समर्पित देश की सजग प्रहरी है जिसके नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंत्योदय लक्ष्य को लेकर समाज के हर वर्ग के लोगों का कल्याण, विकास और राष्ट्र का पुनर्निर्माण समर्पित होकर कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला महामंत्री अवधेश राजभर, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, अभिनव सिंह छोटू, अखिलेश राय, प्रमोद राय, अविनाश सिंह, गर्वजीत सिंह कक्कू आदि साथ साथ रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.