
गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लगातार नौ वर्षों के कार्यकाल में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के कार्यों के समर्थन के लिए जनसंपर्क महा अभियान में शुक्रवार को सम्पर्क से समर्थन मे अभिनव सिन्हा ने पत्रकारों के अलावा स्वामी सहजानंद सरस्वती डीग्री कालेज मे विद्यालय परिवार से सम्पर्क कर प्रधानमंत्री के कार्यों पर चर्चा कर उनसे कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की यह पहली सरकार है, जो समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया। वहीं देश के विकास में समर्पित होकर कार्य करते हुए विश्व शिखर पर स्थापित करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, मंडल अध्यक्ष गोपाल राय, अभिनव सिंह छोटू, राजकुमार चौबे आदि उपस्थित रहे।