नव मनोनीत जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश सचिव का हुआ स्वागत

गाजीपुर। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर नवमनोनीत सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रजनी कान्त यादव, राष्ट्रीय सचिव रवि लाल यादव, प्रदेश सचिव शिवकुमार यादव और ज्योति सरगम का स्वागत समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव सहित पार्टी के सभी नेताओ, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने इन सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों का मुंह मीठा कराकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि रजनीकांत, बीरविलाल, शिवकुमार यादव और ज्योति सरगम के मनोनयन से पार्टी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि रजनीकांत और सभी नवमनोनीत पदाधिकारी पार्टी के मजबूत, कर्मठ एक समर्पित सिपाही है। वह पार्टी के कार्यक्रमों में अपने लोकगीत के माध्यम से पार्टी की रीतियों-नीतियों, अपनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और नेता के संदेश को जनता के सामने बखूबी रखते हुए पार्टी के आंदोलनों में भी सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। हमें उम्मीद है कि रजनीकांत और उनकी पलटन पार्टी के भरोसे और विश्वास को कायम रखते हुए और मजबूती से भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों, उसके झूठ, फरेब और जनता से की गयी वादा खिलाफी को जनता के सामने रखने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जब जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है साहित्यकारों, लोकगीत कलाकारों का सम्मान हुआ है। उन्हें यश भारती जैसे पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है। उन्होंने सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि सांस्कृतिक प्रकोष्ठ केवल लोकगीत कलाकारों का मंच नहीं है बल्कि इस प्रकोष्ठ का दायरा बढ़ाते हुए इस प्रकोष्ठ में सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े सभी लोगों को जोड़ने की जरूरत है चाहे वह गायक हों,चाहे, नाटककार हों,चाहे कवि और शायर हो, चाहे लेखक,और साहित्यकार हो,चाहे नृत्य की दुनिया से जुड़े लोग हो सभी को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ से जोड़ने की जरूरत है। रजनीकांत ने कहा कि दल ने जो भरोसा और विश्वास हम पर व्यक्त किया है हम पूरी ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए पार्टी के भरोसे और विश्वास पर शत् प्रतिशत खरा उतरने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हम अपने लोकगीत के माध्यम से पार्टी के पक्ष को मजबूती से रखने के साथ साथ भाजपा सरकार की नाकामियों, उनके झूठ , फरेब , बेरोजगारों, किसानों , व्यापारियों और छात्रों के साथ की गयी वादा खिलाफी तथा लोकतंत्र एवं संविधान विरोधी कारनामों की‌ पोल खोलने का काम करेंगे। इस अवसर पर जनपद के लोकगीत कलाकारों का जमावड़ा भी लगा जिन्होंने अपने स्वागत गीत के माध्यम से नवमनोनीत पदाधिकारियों का भावपूर्ण स्वागत किया। इस अवसर पर स्वागत गीत गाने प्रस्तुत करने वाले लोकगीत कलाकार भगवान यादव, दया शंकर यादव, नेहा सोनाली, बलिया सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, शिवमुनि यादव, रामअवतार शर्मा ,रमेश यादव‌ करंट आदि थे। इस दौरान नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, डॉ समीर सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।इस समारोह का संचालन जिला महामंत्री कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.