प्रधानमंत्री के विकास के पहियों को रोकना चाहते है विरोधी दल: एमएलसी चंचल

गाज़ीपुर। केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से एमएलसी विशाल सिंह चंचल द्वारा रविवार को गाजीपुर शहर स्थित शास्त्री नगर निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद सिंह, देवकली स्थित रसूलपुर पचरासी के पूर्व ग्राम प्रधान विजय चौहान, सिधौना के वरिष्ठ पत्रकार दरोगा पाण्डेय के यहाँ संपर्क से समर्थन अभियान कार्यक्रम के तहत सम्पर्क किया। संपर्क के दौरान 9 वर्ष के कार्यकाल पर प्राकशित पुस्तक लोगों मे भेंट किया। इस दौरान लोगो को संबोधित करते हुए एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज भारत देश ने विश्व में विशेष स्थान प्राप्त किया है।

प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक नीति व सैन्य नीति शानदार है, जिसके चलते देश तीव्र गति से विकास की ओर अग्रसर है। एमएलसी ने केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों के बारे में बताया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के सफलतम कार्यकाल में गाज़ीपुर जिले में हुए विकास कार्यों पर भी प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के इकलौते ऐसे नेता है जो देश के प्रति समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा केंद्र सरकार की जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं आमजन में भेजी जाती हैं वह किसी भी धर्म जाति के साथ भेदभाव न करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचता है। सभी विरोधी दल एकजुट होकर प्रधानमंत्री के द्वारा चल रहे विकास के पहियों को रोकना चाहते हैं लेकिन देश की जनता ने ठान लिया है कि प्रधानमंत्री को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर भारत को विश्वगुरु बनाना है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.