दस हजार का इनामियां बदमाश गिरफ्तार

गाजीपुर। थाना करण्डा पुलिस ने थाना दुल्ल्हपुर का 10 हजार के इनामिया को एक तमन्चा व कारतूस तथा एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया। बता दें कि मंगलवार की रात थानाध्यक्ष करण्डा ने मुखबीर की सूचना पर करंडा थाना क्षेत्र के चाडीपुर तिराहे से चोचकपुर की तरफ जाने वाले रास्ते से थाना दुल्लहपुर के 10 हजार रुपए इनामिया को एक तमन्चा .315 बोर, एक जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा एक मोटर साइकिल टीवीएस अपाचे के साथ अभियुक्त राहुल चौहान पुत्र रामसुख चौहान नि0ग्राम आनापुर सरयां थाना करण्डा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना करंडा पर आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के ऊपर जिले के कई थानों में कई संगीन मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में करंडा थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी, उ0नि0 राणा प्रताप राय, कांस्टेबल विशाल, का0 सोनू सरोज और का0 अंकित कुमार शामिल रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.