एमएलसी ने संघ प्रमुख का लिया आशीर्वाद, किया जनसंपर्क

गाज़ीपुर। जनपद दौरे पर आए संघ प्रमुख मोहन भागवत से विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने बुधवार को आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद सैदपुर क्षेत्र मे भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल बेमिसाल, सेवा सुशासन और गरीब कल्याण सेवा कार्य बीतने उपरांत संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के निमित्त कुंदन सिंह समाजसेवी, जैनपुर, तथा विनोद कुमार प्रजापति (प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी ) नगर पंचायत सैदपुर के प्रतिष्ठान पर जाकर भेट कर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन हेतु प्रेरित कर बुकलेट भेट किया। संपर्क के दौरान 9 वर्ष के कार्यकाल पर प्राकशित पुस्तक अन्य लोगो मे भी भेट किया। इस दौरान लोगो को संबोधित करते हुए एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज भारत देश ने विश्व में विशेष स्थान प्राप्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक नीति व सैन्य नीति शानदार है, जिसके चलते देश तीव्र गति से विकास की ओर अग्रसर है। एमएलसी ने केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों के बारे में बताया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के सफलतम कार्यकाल में गाज़ीपुर जिले में हुए विकास कार्यों पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर मण्डल महामंत्री शैलू सिंह, पूर्व सभासद संतोष सोनकर, नन्हकू प्रजापति, हनी प्रजापति, रविंद्र प्रजापति, मनोज यादव, कौशल सोनकर, रामदरश यादव, एमएलसी प्रतिनिधि डा. प्रदीप पाठक, अनूप जायसवाल , पवन सिंह, सुधीर पाटिल, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.