
गाजीपुर। अधीक्षण अभियंता के निर्देशन पर विद्युत वितरण खंड प्रथम लाल दरवाजा के अंतर्गत 33/11 केवी उपकेन्द्र अंधऊ से निर्गत 11 केवी फीडर पश्चिमी एक के अंतर्गत ग्राम चक जाफर पोस्ट कटैला में सहायक अभियंता प्रमोद कुमार, प्रमोद कुमार यादव, लाइनमैन बेचू राम एवं संविदा कर्मी द्वारा विद्युत विच्छेदन एवं राजस्व वसूली हेतु शुक्रवार अभियान चलाया गया। जिसमें मौके पर 14 लोगों को अवैध रूप से विद्युत चोरी करते हुए पाया गया। जिनके खिलाफ खिलाफ विद्युत चोरी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वही सहायक अभियंता प्रमोद यादव ने बताया कि अभी तक जो विद्युत कनेक्शन नहीं लिया है वे लोग तत्काल अपना अपना विद्युत कनेक्शन करा ले। बकाया बिल का भुगतान तत्काल कर दे, नही तो चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर कठोर विविध कार्यवाही करते हुए हर्जाना वसूला जाएगा।