लगेगा जन चौपाल, होगा जन सवालों पर संघर्ष

गाजीपुर। शनिवार को समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर आयोजित हुई। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर 9 अगस्त से हर सेक्टर एवं जोन में जन चौपाल लगाने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी, इसके साथ साथ जनसमस्याओं पर गंभीर रूप से चर्चा की गयी। बैठक में कार्यकर्ताओं ने शहर की खराब सड़कों, अनियमित विधुत आपूर्ति, जर्जर तार, जनपद की लचर कानून व्यवस्था, लगातार बढ़ती मंहगाई पर चिंता भी जताई। इस बैठक में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत बनाते हुए जनसवालों पर संघर्ष तेज करने का आह्वान किया। उन्होंने भाजपा की जनविरोधी नीतियों की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा देश में नकारात्मक राजनीति कर रही है। नफ़रत की आग फैलाना और समाज को बांटना ही भाजपा का मानो धर्म हो गया है। भाजपा शांति और विकास की दुश्मन साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में लोकतंत्र कमजोर हुआ है । संवैधानिक संस्थाओं पर हमलें हो रहे हैं । भाजपा देश के लोकतांत्रिक प्रणाली के विरुद्ध साजिश रच रही है । आज देश साम्प्रदायिक , तानाशाह और फिरकापरस्त ताकतों के चंगुल में फंस गया है, देश को उनके चंगुल से निकालने की जिम्मेदारी नौजवानों पर हैं ।देश का नौजवान मोदी और योगी सरकार की नौजवान विरोधी नीतियों के चलते हताश और उदास है । भाजपा सरकार के पास देश और प्रदेश के नौजवानों की खुशहाली के लिए कोई योजना नहीं है ।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने नौजवानों को धोखा दिया है ।उनकी जिंदगी में अंधेरा फैलाने का काम किया है । युवाओं से नौकरी देने का झूठा वादा कर उन्हें ठगने का काम किया गया । भाजपा सरकार नौकरी देने के बजाय नौकरियां छिनने का काम कर रही है । उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता और लैपटॉप देने का काम किया था लेकिन भाजपा सरकार नौजवानों को कुछ देने के बजाय उनके सामने केवल झूठ परोसने का काम कर रहीं हैं । आज नौजवान मारा मारा फिर रहा है , शिक्षा व्यवस्था पटरी से पूरी तरह उतर गयी हैं। नौजवानों के सपने को सच करने का काम केवल और केवल समाजवादी पार्टी करेगी और किसी भी राजनीतिक दल के पास नौजवानों के लिए कोई कार्यक्रम नहीं है । आज पूरे प्रदेश का नौजवान अखिलेश की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है। इस बैठक में पुर्व विधायक त्रिवेणी राम,पुर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव,पुर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव,सूरज राम बागी, आत्मा यादव, जिला सचिव आमिर अली, रामजन्म चौहान,रविन्द्र प्रताप यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव,रामवचन यादव ,मुन्नी लाल राजभर,आशीष यादव,राम जी राय,जै हिंद यादव, विवेक मौर्या,गोवर्धन यादव, राजेंद्र यादव, अवधेश यादव उर्फ राजू यादव,कमलेश यादव, अनिल यादव,अमित ठाकुर, विभा पाल,राजेश कुमार यादव, जमुना यादव,सुर्यनाथ यादव,परशुराम बिंद, सदानंद यादव,मारकन्डेय यादव,खेदन यादव,बृजदेव खरवार, पूजा गौतम,रजनी कान्त यादव,अमित सिंह, डॉ समीर सिंह, दिनेश यादव, रीना यादव,रामदास पाल, अदनान खां,शहनवाज खां, केसरी यादव,रमेश यादव,जुम्मन खां, शिवशंकर राम,बलिराम यादव,राम जी सोनकर,मंगला यादव,जयराम यादव, जलालुद्दीन खां,लालबहादुर यादव,राम अवध यादव , रामविजय यादव, रामाशीष यादव,भरत यादव,राजनरायन यादव, अनिता यादव,छन्नू यादव,देवमुनि यादव,लालजी राम,राजेश गोड़ ,शेर अली राईनी, अशोक यादव, कृष्णा यादव पंकज यादव आदि उपस्थित थे। इस बैठक का संचालन जिला महामंत्री कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.