दिलदारनगर जंक्शन के आधुनिकीकरण से लोगों की यात्रा होगी सुगम

दिलदारनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 508 रेलवे स्टेशनों में चयनित गाजीपुर जनपद के दानापुर मंडल अंतर्गत दिलदारनगर जंक्शन के पुनर्विकास एवं आधुनिकीकरण के शिलान्यास अवसर पर रविवार को दिलदारनगर रेलवे कैम्पस में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विडियो कांफ्रेंसिंग शिलान्यास तथा सम्बोधन के पश्चात शिलापट्ट का अनावरण किया गया। इस अवसर उपस्थित राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की बुनियादी जरूरतों तथा लोगों की अपेक्षाओं को पुरा करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। आज 508 रेलवे स्टेशनों में दिलदारनगर जंक्शन का चयन इस रेल खंड के लिए बड़ी उपलब्धि है। जिससे लोगों की सुगम यात्रा का मार्ग सुविधायुक्त सम्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि गाजीपुर सिटी स्टेशन से जुड़ने के बाद दिलदारनगर जंक्शन का महत्व बहुत बढ़ गया है।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से रिमोट दबाकर शिलान्यास करते ही पुरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, जिला प्रभारी अशोक मिश्रा, नगरपालिका गाजीपुर अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, जयप्रकाश गुप्ता, नगर पंचायत दिलदारनगर अध्यक्ष अविनाश जायसवाल, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पुत्र अभिनव सिन्हा, सरोज कुशवाहा, कृष्ण बिहारी राय, प्रो शोभनाथ यादव, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, अच्छेलाल गुप्ता, विनोद अग्रवाल, विष्णु प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, ओमप्रकाश राम, लालसा भारद्वाज, अमरेश गुप्ता, सुनील सिंह, शैलेश राम, विश्व प्रकाश अकेला, गोपाल राय, पंकज राय, हंसराज भारद्वाज, संजय राम सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.