स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में विजेता बच्चों को मिला मेडल और प्रशस्ति पत्र

गाजीपुर। रविवार को DYSA Ghazipur की टीम द्वारा District Yogasana Sports Championship का आयोजन महुआबाग स्थित कान्हा हवेली में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जिले के 13 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। इन बच्चों की 6 कैटेगरी बना कर प्रतियोगिता कराया गया। कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल की भूमिका मऊ, बलिया, आजमगढ, चन्दौली और वाराणसी से आये 10 एग्जामिनरों ने निभाई। प्रत्येक कैटेगरी में विजेता के 3 बच्चों को Gold, Silver, Bronze मेडल से सम्मानित किया गया। इस दौरान कुल 18 बच्चों को अतिथियों ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो.आनन्द सिंह, विशिष्ट अतिथि माधव कृष्ण, अमरनाथ तिवारी, संजीव गुप्ता, श्री प्रकाश केशरी, प्रमोद गुप्ता, विजय वर्मा, राजेश सिंह, प्रियंका दूबे और अरविन्द दूबे रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर डी पी सिंह और विक्रम सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में DYSA Ghazipur टीम के संरक्षक डॉक्टर डी.पी.सिंह, अक्षय दूबे, अजय सर्राफ, अध्यक्ष विशाल चौरसिया, सचिव दुर्गा दत्त चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष बलराम ओझा, उपाध्यक्ष विजय सिंह, संयुक्त सचिव सूर्यकान्त तिवारी, कार्यक्रम संयोजक सुधीर केशरी, सदस्य विक्रम सिंह, हर्ष सिंह, अर्चना जायसवाल, उमेश पाण्डेय शामिल रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.