
गाजीपुर। भावारकोल थाना पुलिस ने रविवार को एक ट्रक चौदह चक्का, 18 गाय, 4 गोवंश के बच्चे, 3 अदद मोबाईल फोन तथा 3960 रूपये के साथ 3 अभियुक्तों को किया। उप निरीक्षक ओमकार तिवारी ने मुखबिरी की सूचना पर थाना गेट भांवरकोल के ठीक सामने बहद ग्राम सलारपुर के पास से गर्जन यादव उर्फ मुन्ना यादव पुत्र कुबेर यादव निवासी ग्राम भरौली थाना नरही जनपद बलिया, विक्रम कुमार गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता निवासी कोटवा नरायनपुर थाना नरही जनपद बलिया और सत्येन्द्र यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी गांव तीखा थाना फेफना जनपद बलिया को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक ट्रक नं. UP54AT4206 चौदह चक्का, 18 गाय, 4 गोवंश के बच्चे, 3960 रुपये नगद तथा तीन मोबाईल फोन बरामद किया। बता दें कि तस्कर गोवंशो की तस्करी कर कटने हेतु बिहार राज्य ले जा रहे थे।