मेडिकल कॉलेज में दूरबीन विधि से होगा ऑपरेशन, डीएम ने किया…….

गाजीपुर। शुक्रवार को महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में Laproscopic सर्जरी (दूरबीन विधि से आपरेशन) डा० दीपिका पाटिल सह आचार्य सर्जरी विभाग एवं समस्त टीम के द्वारा किया गया। इसका उद्धघाटन जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी एवं प्रधानाचार्य सहित अन्य संकाय सदस्य ओ०टी में मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने ओटी में पहुंच कर ऑपरेशन किए गए मरीज का हालचाल पूछा। जिलाधिकारी को प्रधानाचार्य ने बताया कि Laproscopic मशीन (दूरबीन विधि द्वारा) से Gall Bladder, Appendix, Uterus, Hernia इत्यादि का आपरेशन किया जाएगा। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा वार्ड, ब्लड बैंक तथा ब्लड कम्पोनेन्ट सप्रेंशन यूनिट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सन्तोषजनक नजर आई।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.