बीमारियों से बचाव के लिए करें यह काम

गाजीपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया है कि बारिश के दौरान एवं उसके उपरांत हमारे आसपास जलजमाव के कारण मच्छर जनित बीमारियों के संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है। साथ ही साथ बारिश के बाद अचानक से तेज धूप निकलने के कारण वायरल बुखार का संक्रमण भी होता है। बीमारियों से बचाव हेतु अपने घरों के आसपास, घरों की छतों पर तथा घरों के अंदर कहीं भी पानी इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए। घरों के आसपास के जलजमाव का निस्तारण पंचायती राज विभाग एवं नगर विकास विभागों के सहयोग से करवाया जाना आवश्यक है। घरों के अंदर तथा छतों पर अनावश्यक वस्तुओं, जैसे पुराने टायर, प्लास्टिक अथवा मिट्टी के पुराने बर्तन, बोतल, ग्लास, नारियल के खोल आदि को तत्काल हटा देना चाहिए। कूलर के पानी को निकाल कर अच्छे से साफ करके सुखा कर रख दें तथा उसका प्रयोग अब बंद कर दें। शरीर को पूरी तरीके से ढक कर रखें तथा सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। मच्छर जनित बीमारियों के जांच एवं उपचार की सुविधा सभी सरकारी चिकित्सालयों में उपलब्ध है। बुखार होने पर तत्काल अपने निकटवर्ती स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा अथवा सरकारी चिकित्सालय से संपर्क करें। कभी भी अनधिकृत चिकित्सक से अथवा स्वयं उपचार नहीं करवाए। अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु हमेशा ताजे भोजन का सेवन करें। पीने के लिए शुद्ध पेयजल का प्रयोग करें। सड़े गले एवं पहले से कटे फल सब्जी अथवा बासी मछली का प्रयोग बिल्कुल नहीं करें। अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें तथा अपने नाक और मुंह को ढक कर रखें। शौचालय का प्रयोग करे। शौच के उपरांत, खाना पकाने और खाने से पहले अपने हाथ को साबुन से अच्छी तरह से धोयें। जनपद में अबतक डेंगू के 3 पुष्ट रोगी मिले हैं जो क्रमशः पुणे, कोटा तथा नागालैंड से ग्रसित होकर वही से उपचार कराने के बाद स्वास्थ्य लाभ के लिए अपने गृह जनपद गाजीपुर आये है। पुनः यहाँ जाँच कराने के कारण सभी डेंगू धनात्मक मरीजों के यहाँ निरोधात्मक कार्यवाही करा दी गयी है। वर्तमान में सभी मरीज स्वस्थ है। जिला अस्पताल, सभी धनात्मक पाये गये है। प्रा० स्वा० केन्द्रों पर जाँच तथा उपचार की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.