52 एटीएम के साथ दो चोर गिरफ्तार

गाजीपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने एटीएम0/क्रेडिट कार्ड चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 2 चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 52 एटीएम0/क्रेडिट कार्ड व अन्य कार्ड, 5000 रुपये नगद तथा 1 मोटर साइकिल बरामद किया गया। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को शहर कोतवाली प्रभारी तेज बहादूर सिंह ने अपने पुलिस टीम के साथ खोवामण्डी चौराहे पर स्थित HiTachi ATM के पास से एटीएम0/क्रेडिट कार्ड चोरों के गिरोह के 2 सदस्य प्रभात गुप्ता पुत्र पुनीत गुप्ता निवासी संजय नगर कालोनी पहडिया थाना कैण्ट जनपद वाराणसी और ज्ञानेन्द्र सिंह राठौर पुत्र रंजीत सिंह राठौर निवासी सीरगोबर्धन काशीपुरम कालोनी थाना लंका जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया। चोरों के पास से 52 एटीएम0/क्रेडिट कार्ड व अन्य कार्ड, 5000 रुपए नगद तथा 1 मोटर साइकिल बरामद किया।
गिरफ्तार चोरों से पुलिस ने पूछताछ किया तो चोरों ने बताया गया कि साहब हम दोनो लोग तथा हमारा एक साथी जिसका नाम दिलीप गुप्ता पुत्र लल्लू गुप्ता निवासी संजय नगर कालोनी पहडिया थाना कैण्ट जनपद वाराणसी आपस में मिलकर ATM के बाहर खडे रहते है, जो लोग ATM कार्ड से पैसा नही निकाल पाते है, या उन्हे ATM कम चलाना आता है, हम लोग उनकी मदद करने के बहाने उनका ATM पिन जानकर, धोखे से ATM बदल कर अपने पास रखे ATM उन्हे देकर हट बढ जाते है, तथा उनके असली ATM कार्ड से पैसा निकाल लेते है, लोगों का जब पैसा कट जाता है तो वह तुरन्त अपना ATM ब्लाक करा देते है। चोरों ने बताया कि हम तीनो लोग 18 अगस्त 2023 को HiTachi ATM मशीन से एक व्यक्ति का ATM पिन जानकर उसका कार्ड बदलकर दूसरे ATM मे जाकर उसके 78000/ रूपये निकाल लिये थे तथा गाजीपुर मे ही मार्च 2023 मे रौजा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ATM से एक महिला के कार्ड का पिन जानकर उसका ATM कार्ड बदलकर उसका पैसा हम तीनो लोगो द्वारा निकालकर दोनो कार्ड फेक दिया था। गिरफ्तार चोरों के ऊपर विभिन्न धाराओं में जिले सहित अन्य गैर जनपदों में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उप निरीक्षक रजदेपुर चौकी प्रभारी देवेन्द्र बहादुर सिंह, रजागंज चौकी प्रभारी भूपेन्द्र कुमार निषाद, हेड कांस्टेबल रामप्रवेश यादव और कांस्टेबल नागेन्द्र कुमार शामिल थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.