
गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक कार्यक्रम “मन की बात” के लगातार 104 वें संस्करण को भारतीय जनता पार्टी ने बुथ स्तर पर सुना। इस दौरान रविवार को बुथ बैठक कर मतदाता चेतना अभियान में प्रत्येक व्यस्क के नाम को मतदाता सूची में शामिल कराने का निर्णय लिया। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने जखनियां विधानसभा के मंडल मनिहारी प्रथम, शक्ति केंद्र बरहट के बूथ 351 पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को सुनते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षी दलों में असंतोष व्याप्त है। आज विपक्ष के पास कोई नैतिक विषय ही नही बचा है जिसको लेकर वह जनता के बीच जा सके।

सदर विधानसभा के बुथ संख्या 138 महाराजगंज के हीरा पैलेस में विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के कोने कोने से समाज में छोटी से छोटी घटनाओं, आयोजनों एवं प्रतिभाओं आदि को राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा कर उसको देश की मुख्य धारा से जोडना तथा प्रोत्साहित करना मन की बात का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को लोग उत्साह से इस कार्यक्रम को सुनने के लिए उत्सुक रहते हैं। कहा कि मतदाता सूची में सबका नाम हो यह प्रयास जरूरी है। इस अवसर पर बिरनो ब्लाक प्रमुख राजन सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल राय, अच्छेलाल गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, मनोज बिंद, अनिल जायसवाल, कमलेश बिंद, रामजी बलवंत, मोहन जायसवाल, रंजीत कुमार, डा प्रदीप पाठक, महेश पासी सहित अन्य कार्यकर्ताओं मन की बात सुना।