माउंट लिट्रा जी स्कूल ने ऐसे मनाया मेजर ध्यानचंद की जयंती

माउंट लिट्रा जी स्कूल में मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस का हुआ आयोजन



गाजीपुर। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में हॉकी के जादूगर एवं पद्म भूषण सम्मान से विभूषित मेजर ध्यानचंद की जयंती विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर मनाया गया। इस प्रतियोगिता की शुरुआत माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के निदेशक मोहित श्रीवास्तव ने मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रचलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया। इसी क्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा भी पुष्प स्थापित कर मेजर को श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। खेल प्रतियोगिता में विद्यालय के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के मनोरंजक एवं प्रतिस्पर्धात्मक खेल खेले गए। खेल में उत्कृष प्रदर्शन करने के आधार पर छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं अभिभावकों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेश कारकून ने अभिभावकों की उपस्थिति एवं भागीदारी पर आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा वंशिका के द्वारा किया गया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.